सरायकेला: सरायकेला में विवाहिता रेखा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है। मायके वालों के आवेदन पर पुलिस ने रेखा के पति असित आचार्य, सास रानी आचार्य और ननंद मीनू आचार्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मायके वालों का कहना है कि रेखा का विवाह साल 2018 में सरायकेला थाना क्षेत्र के इंद्रटाटी गांव के अर्सित आचार्य के साथ हुआ था। शनिवार को रेखा का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था। परिजनों ने मामले में कार्रवाई को लेकर थाने पर प्रदर्शन भी किया था। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, mother-in-law and sister-in-law in case of death of a married woman under suspicious circumstances in Saraikela., saraikela News, Saraikela: Murder case registered against husband, Saraikela: सरायकेला में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पति, सास और ननंद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज