चांडिल:सरायकेला जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के रसुनिया पंचायत में सुखसारी छोटा तालाब में सोमवार को एक युवक की लाश मिली है। यह लाश तालाब में उतरा रही थी। ग्रामीणों ने लाश देखी। घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची है। तालाब से शव निकलवाने के बाद इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
100 रसुनिया पंचायत के हाथीनादा गांव के रहने वाले थुमू मांझी का बताया जा रहा है। उसकी उम्र 31 वर्ष थी। अभी यह नहीं पता चल पाया है कि थुमू माझी की मौत कैसे हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि थुमू माझी की मौत कैसे हुई। वैसे कहा जा रहा है कि युवक मिर्गी की बीमारी से ग्रसित था।