न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर मानगो के स्वास्थ्य केंद्र में कई दिनों से धरने पर बैठीं सहिया बहनों का धैर्य जवाब दे गया। उन्हें जब जानकारी हुई कि बगल में ही गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य मंत्री प्रतिमा पर माल्यार्पण करने आए हैं, तो सहिया बहनें वहां पहुंच गईं। स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात हुई तो स्वास्थ्य मंत्री ने उनको आश्वासन दिया कि उनकी मांग माने जाने की कवायद चल रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने सहिया बहनों को बताया कि जब भी सीएम से मुलाकात होती है। वह सहिया बहनों का मानदेय बढ़ाने की मांग उठाते हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से भी पत्राचार किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सहिया बहनों की भी मांग पूरी की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करने के बाद सहिया बहनें डीसी ऑफिस पहुंचीं।
डीसी ऑफिस में उन्होंने प्रदर्शन किया और डीसी विजया जाधव को ज्ञापन सौंपा। सहिया बहनों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्वास्थ्य मंत्री और सरकार के अन्य प्रतिनिधि उन्हें 3 महीने से यही आश्वासन दे रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है। सहिया बहनों ने डीसी विजया जाधव को ज्ञापन देकर मांग की है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री गोपाल मैदान में कार्यक्रम करेंगे। वहां सहिया बहनों को भी मुख्यमंत्री से मिलने दिया जाए। ताकि वह अपनी समस्या उन तक पहुंचा सकें।
गौरतलब है कि सहिया बहनें 14 सूत्री मांग को लेकर धरने पर बैठी हुई हैं। उनकी प्रमुख मांग है कि उनको 2000 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाता है। इसको बढ़ाकर 18 हजार रुपए किया जाए।
इसे भी पढ़ें – मानगो में स्वास्थ्य केंद्र के बाहर धरने पर बैठी सहिया दीदियों ने मांग नहीं माने जाने पर दी डीसी ऑफिस के घेराव की चेतावनी