न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आरपीएफ ने घर से भागे विक्षिप्त युवक प्रीतम तिर्की को आजाद हिंद एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। ट्रेन में मौजूद टीटीई ने आरपीएफ को जानकारी दी थी की ट्रेन में घर से भागा हुआ एक विक्षिप्त युवक सफर कर रहा है। इस पर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने युवक को ट्रेन से उतारा और फिर उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। आरपीएफ अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि युवक प्रीतम तिर्की रांची के रातू थाना क्षेत्र के झिरी का रहने वाला है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand News, RPF recovered deranged youth who ran away from home from Azad Hind Express in Tatanagar and handed over to relatives, आरपीएफ ने घर से भागे विक्षिप्त युवक को टाटानगर में आजाद हिंद एक्सप्रेस से बरामद कर परिजनों को सौंपा, जमशेदपुर न्यूज़