न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आरपीएफ ने टाटानगर रेलवे स्टेशन से सोमवार की देर रात एक आरोपी को चोरी के मोबाइल के साथ पकड़ा है। आरपीएफ ने ओडिशा के सुंदरगढ़ के प्लांट साइट थाना क्षेत्र के गोपाबंधुपल्ली के रहने वाले निसार को गिरफ्तार किया है। निसार के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। निसार ने बताया कि उसने यह मोबाइल साउथ बिहार एक्सप्रेस से चोरी किए हैं। आरपीएफ ने मोबाइल खंगाला तो पता चला कि इसमें से एक मोबाइल बिलासपुर के रहने वाले आशीष कुमार का है। वह साउथ बिहार एक्सप्रेस में राजेंद्र नगर से बिलासपुर जा रहे थे। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जब वो ट्रेन पर थे तो उनका रेडमी मोबाइल चोरी हो गया था। आरपीएफ ने आशीष कुमार को उनका मोबाइल बरामद होने की सूचना दे दी है। आरपीएफ ने निसार को जीआरपी के हवाले कर दिया है। जीआरपी ने निसार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टीनप्लेट कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड में सीआरएम थ्री कोल्ड रोलिंग मिल यूनिट का किया शिलान्यास