जमशेदपुर : टाटा स्टील में जूनियर इंजीनियर के पदों पर बहाली निकली है। जो युवा मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, मेटालर्जी, सिरामिक, केमिकल या सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा होल्डर हैं ,वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को यूजीसी या एआइटीसी से मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा या डिग्री होल्डर होना चाहिए। इसके अलावा, आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर जमशेदपुर या जेएन टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर गोपालपुर, टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टिट्यूट बर्मामाइंस के भी डिप्लोमा होल्डर आवेदन कर सकते हैं। जो छात्र अपनी डिग्री या डिप्लोमा के फाइनल ईयर में हैं। वह भी आवेदन कर सकेंगे। ऐसे युवा 31 अगस्त तक अपने डिग्री या डिप्लोमा सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। चयनित होने के बाद आवेदक को 12 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान आवेदक को हर महीने 16 हजार 531 रुपए स्टाइपेंड मिलेगा। इसके अलावा, हॉस्टल और खाने की भी मुफ्त सुविधा रहेगी। ट्रेनिंग सफलतापूर्वक संपन्न करने वाले अभ्यर्थियों को टाटा स्टील लिमिटेड के किसी भी प्लांट में तैनात किया जा सकता है। इसके अलावा, टाटा स्टील के अन्य ग्रुप की कंपनियां या सब्सीडायरी कंपनियों में भी तैनाती की जाएगी। युवा इसके लिए www.tatasteel.com/ carriers. पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 जनवरी है। 8 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन करने का पोर्टल खोल दिया गया है। 12 फरवरी को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। ऑनलाइन रिटर्न टेस्ट 18 फरवरी को होगा।
Chemical and other degree or diploma holders can apply., Electrical, Electronics, Jamshesdpur News, Jharkhand News, Mechanical, Newsbee news, Recruitment for the posts of Junior Engineer in Tata Steel, TATA STEEL : टाटा स्टील में जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली बहाली, Tata Steel employment news, Tata Steel News, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, केमिकल समेत अन्य डिग्री या डिप्लोमा होल्डर कर सकते हैं आवेदन, मैकेनिकल