रांची : दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल में हटिया आरपीफ ने ट्रेन संख्या 18309 जम्मूतवी एक्सप्रेस से 39 किलो गांजा बरामद किया है। बरामद गंजे की कीमत तीन लाख 90 हजार रुपए आंकी गई है। आरपीएफ ने यह बरामदगी ऑपरेशन नारकोस के तहत की है। आरपीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि जम्मूतवी एक्सप्रेस से गांजा ले जाया जा रहा है। इस पर छापामारी कर गांजा बरामद किया गया। लेकिन यह गांजा किसका था यह नहीं पता चल पाया है। आरपीफ ने बोगी में काफी छानबीन की। सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने गांजे को ज़ब्त कर जीआरपी हटिया को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया है।
3 लाख 90 हजार रुपए है बाजार मूल्य, market value is Rs 3 lakh 90 thousand., Newsbee news, Ranchi : आरपीएफ ने ऑपरेशन नार्कोस के तहत जम्मूतवी एक्सप्रेस से बरामद किया 39 किलो गांजा, Ranchi railway News Jharkhand News, Ranchi: RPF recovered 39 kg of ganja from Jammu Tawi Express under Operation Narcos, रांची आरपीएफ न्यूज़, रांची रेलवे न्यूज़