रांची: रांची में नगर निगम ने गुरु को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अतिक्रमण हटाओ अभियान बिरसा चौक से हिनू चौक के बीच और लालपुर से कोकर मार्ग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे जितनी भी दुकान लगी थी। सभी को हटाया गया। कुछ लोगों ने अस्थाई दुकानें बना ली थीं। इनकी दुकान तोड़ दी गई। बांस-बल्ली जब्त कर लिया गया। जिन लोगों ने सब्जी की दुकान खोली थी, उनके कैरेट जब्त किए गए। नो वेंडिंग जोन में खड़े ठेला खोमचा वालों को भी हटाया गया।
dozens of shops demolished, Jharkhand News, Ranchi Municipal Corporation launched anti-encroachment drive from Birsa Chowk to Hinoo Chowk and Lalpur Kokar road, Ranchi Municipal corporation News, Ranchi News, झारखंड समाचार, दर्जनों दुकानें तोड़ीं, रांची नगर निगम में बिरसा चौक से हिनू चौक और लालपुर कोकर मार्ग पर चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, रांची नगर निगम समाचार