Home > Ranchi > रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया 666.13 करोड़ रुपये से बनने वाली राँची की विभिन्न सड़कों का शिलान्यास

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया 666.13 करोड़ रुपये से बनने वाली राँची की विभिन्न सड़कों का शिलान्यास

सिरमटोली चौक से राजेंद्र चौक होकर मेकॉन गोलचक्कर तक 2.34 कि.मी. का बनेगा चार लेन फ्लाईओवर/एलिवेटेड आरओबी
रांची रिंग रोड के नेवरी विकास विद्यालय से बूटी मोड़ होकर कोकर चौक, कांटाटोली चौक होते नामकोम आरओबी तक कुल 15.214 किमी की बनेगी फोर लेन सड़क
अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ तक 5.300 कि.मी सड़क का होगा चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण
पथ निर्माण विभाग द्वारा 20 महीने के अंदर इन योजनाओं को पूरा कर लेने का लिया गया है संकल्प
सड़कों के निर्माण से पूरे शहर को मिलेगा लाभ
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची:
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कृष्ण जनमाष्टमी के अवसर पर रांची की जनता के लिए तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। इन सड़कों का निर्माण 20 महीने के अंदर पूरा करने के कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को रांची के सरना स्थल मैदान, सिरमटोली में पथ निर्माण विभाग द्वारा सिरमटोली चौक-राजेंद्र चौक- मेकॉन गोलचक्कर तक फोर लेन फ्लाईओवर/एलिवेटेड सड़क के निर्माण कार्य एवं अन्य योजनाओं के शिलान्यास समारोह में लोगों को संबोधित किया।
सड़कों के निर्माण के बाद ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी निजात
मुख्यमंत्री ने कहा कि कटहल मोड से अरगोड़ आने के क्रम में हमेशा सड़क जाम का सामना करना पड़ता है। सड़क चौडीकरण से आम जनता को इस समस्या से निजात मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राँची शहर के अंदर आने वाली सड़कों के संकरा होने से हमेशा जाम लगता है। इन सड़कों के निर्माण के बाद ट्रैफिक की समस्या से बहुत हद तक निजात मिलेगा। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के लिए कम से कम जमीन अधिग्रहण किया गया है। साथ ही जिनकी जमीन अधिग्रहित की गई है, उन्हें सरकार उचित मुआवजा भी दे रही है। सड़कों के बनने से पूरे शहर को लाभ होगा।
हम सब मिलकर सहयोग की भावना से कार्य करें
सीएम हेमन्त सोरेन ने कहा कि सरकार राज्य की आवागमन व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु योजना बनाकर कार्य करती है। नियम आपकी बेहतरी के लिए बनाये जाते हैं। सरकार की संपत्ति को लावारिस न समझें, अपनी संपत्ति की तरह इनका ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि लोग जल्दबाजी में शॉर्टकट लेने के चक्कर मे सड़क नियमों की अनदेखी करते हैं, जिससे कई बार बड़े हादसों का शिकार हो जाते हैं। कुछ लोग कूड़ा जहां तहाँ डाल देते हैं, हम सबों को अपनी आदतों में सुधार लाना होगा। इन समस्याओं के समाधान हेतु हम सब को मिलकर सहयोग की भावना से कार्य करना होगा।
कुल 666.13 करोड़ रुपये की योजनाओं का हुआ शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पथ निर्माण विभाग के कुल 666.13 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिसके तहत सिरमटोली चौक से राजेंद्र चौक होकर मेकॉन गोलचक्कर तक 2.34 कि.मी. का फोरलेन फ्लाईओवर/एलिवेटेड आर.ओ.बी का निर्माण होगा, जिसकी कुल लागत 339.69 करोड़ रुपये है। वहीं रांची रिंग रोड (नेवरी विकास विद्यालय) से बूटी मोड़ होकर कोकर चौक, कांटाटोली चौक होते हुए नामकोम आर.ओ.बी तक कुल 15.214 कि.मी. फोरलेन का निर्माण होगा, जिसकी लागत 129.16750 रुपए है। साथ ही कुल 197.28 करोड़ रुपये की लागत से अरगोड़ा चौक से कटहलमोड़ तक 5.300 कि.मी. सड़क का भी चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात सिरमटोली चौक-राजेंद्र चौक-मेकॉन गोलचक्कर तक बन रही फोरलेन फ्लाईओवर/एलिवेटेड सड़क के निर्माण कार्य का पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने रातु रोड गोलचक्कर, नागा बाबा खटाल से कचहरी तक की सड़़कों और आवागमन व्यवस्था का भी अवलोकन किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद विजय हांसदा, सांसद संजय सेठ, सांसद महुआ माजी, विधायक रांची सीपी सिंह, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार, उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा, पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद थे।

You may also like
Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!