रामगढ़ में विभिन्न पंचायत में चल रही विकास योजनाओं तथा लोकसभा निर्वाचन को लेकर बीडियो अभय कुमार ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। बीडियो ने मतदान केंद्र संख्या 41, 42 और 43 का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों की मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। बीडियो ने ग्रामीणों के साथ बैठक भी की। उनकी समस्याओं को जाना और समाधान करने का भरोसा भी दिया।