जमशेदपुर: रेलवे ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के करीब रेलवे मेंस कार्यालय परिसर में बने अक्षय भवन पर शुक्रवार को बुलडोजर चला दिया। बुलडोजर चला कर अक्षय भवन को तोड़ दिया गया है। मेंस कांग्रेस के एक गुट ने रेल प्रशासन को शिकायत कर कहा था कि अक्षय भवन को मेंस कांग्रेस के कुछ नेता अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।
इसके बाद रेल प्रशासन ने मामले की जांच की और अक्षय भवन को अवैध निर्माण पाया। इसे सील कर दिया गया था। शुक्रवार को इसे तोड़ दिया गया। इस मौके पर सहायक अभियंता आईओडब्ल्यू और आरपीएफ के जवान मौजूद रहे।