जमशेदपुर: जुगसलाई स्क्रैप कारोबारी विक्की भालोटिया के कार्यालय में छापामारी अभी भी जारी है। विक्की भालोटिया के जुगसलाई के नया बाजार फिरंगी चौक स्थित आवास और कार्यालय पर इनकम टैक्स के अधिकारियों ने गुरुवार को छापामारी की थी। तब से लगातार अभी तक छापामारी चल रही है। बताते हैं कि बोकारो के एक बड़े व्यापारी के साथ डेढ़ करोड़ रुपए के लेनदेन में जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। इसी को लेकर यह छापामारी चल रही है। विक्की भालोटिया के पार्टनर के आवास पर भी छापामारी की जा रही है। इनकम टैक्स के अधिकारी लेनदेन और कारोबार के दस्तावेज खंगाल रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि छापामारी में 10 करोड रुपए से अधिक के काले धन होने के सुराग मिले हैं। इनकम टैक्स के अधिकारी आय का स्रोत और कारोबार का हिसाब लगाने में जुटे हुए हैं। कहा जा रहा है कि आय से अधिक की संपत्ति के मामले में इनकम टैक्स के अधिकारियों ने यहां छापामारी शुरू की है।
Havala Karobar, In Jamshedpur Jharkhand, income tax Raid, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jamshesdpur: जुगसलाई के स्क्रैप कारोबारी विक्की भालोटिया के घर अब तक लगातार जारी है छापामारी+ वीडियो, Jharkhand News, News Bee news, Raids are still going on at the house of Jugsalai scrap businessman Vicky Bhalotia., जमशेदपुर न्यूज़