न्यूज़ बी रिपोर्टर, प्रयागराज : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रयागराज का मंगलवार को प्रस्तावित दौरा रद हो गया है। राहुल गांधी के चार्टर्ड प्लेन को वाराणसी में उतरने की नहीं अनुमति नहीं मिली। बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से ऐसा हुआ है। राहुल गांधी केरल के वायनाड से सोमवार की रात वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उतरने वाले थे। वहां से उन्हें प्रयागराज जाना था। प्रयागराज में कमला नेहरू ट्रस्ट के कार्यक्रम में वह शामिल होने वाले थे। इसकी जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन प्रयागराज में अलर्ट हो गया था। स्वराज भवन, आनंद भवन और कमला नेहरू अस्पताल में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई थी। राहुल गांधी आनंद भवन भी जाने वाले थे। स्वराज भवन में उनका रात्रि विश्राम था। लेकिन, दौरा रद्द होने के बाद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड से सीधे दिल्ली निकल गए। कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी प्रयागराज आएंगे। अब वह किसी दिन दिल्ली से सीधे प्रयागराज पहुंचेंगे। इसके लिए तारीख बाद में निर्धारित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें-बिहार के भोजपुर पटना-बक्सर हाईवे पर जनाधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव के काफिले की गाड़ियों में टक्कर, चार घायल
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Rahul Gandhi's chartered plane did not get permission to land at Varanasi airport, visit to Prayagraj canceled, एमजीएम में भर्ती, प्रयागराज का दौरा हुआ रद, राहुल गांधी के चार्टर्ड प्लेन को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने की नहीं मिली अनुमति