जमशेदपुर : घाघीडीह में वीर शहीद लखाई हांसदा की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के झामुमो के युवा नेता समाजसेवी विजय मछुआ पहुंचे। झामुमो के युवा नेता समाजसेवी विजय मछुआ ने वीर शहीद लखाई हंसदा के चित्र पर फूल माला चढ़कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। विजय मछुआ ने शनिवार को बताया कि इस मौके पर उन्होंने वीर शहीद लखाई हांसदा की पत्नी को शाल ओढ़ा कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में मनोज कुमार, रवि पात्रो समेत अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान वीर शहीद लखाई हांसदा अमर रहे के नारे लगाए गए।