जमशेदपुर : प्रेस क्लब आफ जमशेदपुर शहर में आत्महत्या निवारण के लिए एक जागरूकता अभियान चलाएगा। प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की साकची में डीसी ऑफिस के सामने स्थित क्लब के कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में जागरूकता अभियान का खाका तैयार किया गया। प्रशांत कुमार सिंह पुतुल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पत्रकारों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई। प्रशांत कुमार सिंह पुतुल ने कहा की जो लोग भी ईएसआईसी का लाभ उठाना चाहते हैं वह अपने दस्तावेज वरिष्ठ छाया कार उमाशंकर दुबे, पत्रकार मोहम्मद अकबर, अमजद खान और इंद्रजीत सिंह पिंटू से 15 सितंबर से पहले संपर्क कर लें। यह भी तय हुआ कि पत्रकार दिवस के मौके पर एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें बेहतर काम कर रहे पत्रकार और छाया कार साथियों को पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक में स्वागत भाषण क्लब के महासचिव अंजनी पांडे ने दिया। प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्रा ने पत्रकारों के लिए ट्रेनिंग सेशन चलने पर जोर दिया और कहा की एफटीटीआई पुणे से संपर्क कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर पत्रकारों को ट्रेनिंग दिलाई जा सकती है। उन्होंने प्रेस क्लब में एक कंप्यूटर भी रखने की सलाह दी। पत्रकारों ने रविवार को बताया कि इस बैठक में पत्रकार मुजतबा हैदर रिजवी, रोहित सिंह, जावेद आलम, रोहित कुमार, वरिष्ठ छाया कर इम्तियाज, वरिष्ठ छाया का रंगाधर नंदा, अजय महतो, मनोज कुमार सिंह, राजेश कुमार लाल दास आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें –मानगो के गुरुद्वारा रोड शिव मंदिर लाइन में सर में गोली मार कर युवक की हत्या
In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, meeting held at Sakchi, News Bee news, Press Club of Jamshedpur will conduct awareness campaign for suicide prevention, आत्महत्या निवारण के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर, जमशेदपुर न्यूज़, साकची में हुई बैठक
Pingback : बोड़ाम प्रखंड के शिल्पकारों के गांव अंधारझोर में विशेष में आवास के लिए आए 104 आवेदन – News Bee