जमशेदपुर : ( Potka Murder) जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के हाड़तोपा पंचायत अंतर्गत मुर्गागुटु गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां किंग ईंट भट्ठा में काम करने वाली 30 वर्षीय युवती सविता सरदार का शव झोपड़ी के पास अर्धनग्न अवस्था में मिला। मृतका चाकड़ी गांव की रहने वाली थी और बीते दिसंबर से गांव की अन्य युवतियों के साथ भट्ठे में कार्यरत थी।
शुक्रवार रात को जादूगोड़ा थाना से मृतका के परिजनों को सूचना मिली कि सविता की लाश (Potka Murder) भट्ठा से लगभग 100 मीटर दूर झाड़ियों के पास पाई गई है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवती की हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि उसकी हत्या कर शव को वहां फेंका गया है।
इसे भी पढ़ें – Telco Hanging : टेल्को में दो बच्चों की मां ने की आत्महत्या, बाथरूम में लटकी मिली लाश
परिजनों की मांग – दोषियों की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच
मृतका के भाई प्राणबल्लव सरदार ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सख्त सजा मिले। उनका कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वे अपनी बहन का शव नहीं लेंगे।
Potka Murder : विधायक से मिलकर लगाई न्याय की गुहार
रविवार को पीड़ित परिवार ने स्थानीय विधायक संजीव सरदार से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी और मदद की अपील की। विधायक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी, मुसाबनी डीएसपी और जादूगोड़ा थाना प्रभारी से मोबाइल पर बात कर शीघ्र जांच और गिरफ्तारी की मांग की।
Potka Murder : भट्ठा मालिक ने दी अलग सफाई
ईंट भट्ठा मालिक का कहना है कि घटना वाले दिन सविता काम पर नहीं आई थी, इसलिए यह कैसे हुआ, यह जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है। कहा जा रहा है कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अब देखना यह है कि पुलिस हत्यारे तक पहुंचने में कितने दिन लगाती है।