पोटका: पोटका में शुक्रवार को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने 39 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित डिग्री कॉलेज का शिलान्यास किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 119 करोड़ 19 लाख 291 रुपए की राशि से विभिन्न योजनाओं की सौगात फ
पोटका को दी है। इनमें से 100 योजनाओं का शिलान्यास हुआ है। जबकि, तीन योजनाओं का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि डिग्री कॉलेज बन जाने के बाद पूरे पोटका प्रखंड के छात्रों को अब उच्च शिक्षा के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती डबल इंजन की सरकार ग्रामीण इलाकों में शिक्षा खत्म कर रही थी। ग्रामीण इलाकों के 5000 प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए गए। ताकि, आदिवासियों और गरीबों को शिक्षा से वंचित रखा जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से हेमंत सोरेन की सरकार आई भाजपा के पेट में दर्द शुरू हो गया और सरकार के बनने के समय से ही उसे गिराने की साजिश रची जाने लगी थी। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देना बंद किया। अब राज्य सरकार अपनी अबुआ आवास योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत उन 8 लाख परिवारों को अबुआ आवास दिया जाएगा जो प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक थे और उन्हें आवास नहीं मिला। इसके अलावा 20 लाख अन्य परिवारों को भी अबुआ आवास योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के फौरन बाद पहले चरण में 9 लाख परिवारों को अबुआ आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। झमुमो सरकार पहले 100 यूनिट बिजली निशुल्क देती थी। अब प्रतिमाह 125 यूनिट तक बिजली निशुल्क दी जा रही है। साथ ही घरों में बिजली मीटर भी फ्री में लगाया जा रहा है। इस मौके पर पोटका के विधायक संजीव सरदार जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल, पूर्वी सिंहभूम के डीसी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल भी मौजूद रहे ।