न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना पुलिस ने बुधवार को चार बदमाशों को जेल भेजा है। पुलिस ने चोरी की बाइक से ब्राउन शुगर बेचने वाले दो बदमाशों रानू चौहान और अमित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इन दोनों को भाटिया बस्ती से गिरफ्तार किया गया। यह दोनों भाटिया बस्ती में ब्राउन शुगर बेच रहे थे। जिस मोटरसाइकिल पर यह दोनों ब्राउन शुगर बेचने आए थे वह भी चोरी की निकली। इन दोनों ने बताया कि दोमुहानी से महाशिवरात्रि के दिन कार्यक्रम के दौरान बाइक चोरी की थी। इनके पास से 8 पुड़िया ब्राउन शुगर और छिनताई का दो मोबाइल भी बरामद हुआ है। यही नहीं यह लोग मोबाइल छिनताई का भी काम करते थे। इन लोगों ने मोबाइल छीनकर सोनारी के ही रहने वाले निहाल और सागर दास को बेचा था। पुलिस ने निहाल और सागर दास को भी गिरफ्तार किया। इनके पास से छिनतई का दो मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। इस छापामारी में कदमा के एसआई परवेज आलम समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
इसे भी पढ़ें-बिष्टुपुर पुलिस ने मोती महल रेस्टोरेंट में छापामारी कर ब्राउन शुगर के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल