न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: सरकारी जमीन की खरीद बिक्री का विरोध करने वाले और धरने पर बैठने वाले परसुडीह थाना क्षेत्र के शंकरपुर के टिंकू गोप को पुलिस ने जेल भेज दिया है। टिंकू गोप की झामुमो नेताओं के साथ मारपीट हुई थी। टिंकू गोप ने आरोप लगाया था कि उसके साथ एक झामुमो नेता मिथुन चक्रवर्ती ने मारपीट की है। इसके बाद टिंकू थाने पहुंचा था। उधर थाने में पहले से उसके विपक्षी मौजूद थे। उन लोगों का भी आरोप है कि टिंकू ने उनके साथ मारपीट की। इस मामले में दोनों तरफ से केस दर्ज किया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। पुलिस ने गुरुवार को शंकरपुर के रहने वाले टिंकू गोप को जेल भेज दिया है। टिंकू गोप का कहना है कि वह इलाके में सरकारी जमीन बेचने का विरोध कर रहा था। इसी लिए उसको जेल जाना पड़ा। उसका आरोप है कि झामुमो नेता के भाई ने उसे धमकी भी दी है। टिंकू का आरोप है कि झामुमो नेता के भाई ने उसे धमकी दी है कि उसका अंजाम बुरा होगा। उनका कहना है कि वह सरकारी जमीन बेचते हैं तो तुझ से क्या मतलब है। तू क्यों बीच में टांग अड़ा रहा है। गौरतलब है कि परसुडीह और सुंदर नगर क्षेत्र में सरकारी जमीन की बड़े पैमाने पर बिक्री हो रही है। शहर इस इलाके में बढ रहा है। इसलिए जमीन के रेट हाई हैं। लोगों का आरोप है कि सत्ताधारी दल के नेता और विपक्ष के नेता मिलकर जमीन की खरीद बिक्री कर रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों की भी मिलीभगत है।