जमशेदपुर : परसूडीह थाना क्षेत्र के गोलपहाड़ी से छापामारी कर भारी संख्या में पटाखा और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने राजेंद्र कुमार सिंह और एक कारीगर को हिरासत में लिया है और पूछताछ की है। पूछताछ करने के बाद पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश में छापामारी कर रही है। बताते हैं कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गोल पहाड़ी में विस्फोटक सामग्री से पटाखा बनाया जा रहा है। इसी को लेकर छापामारी की गई।