न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: साकची थाने की पीसीआर वैन 18 के एसआई आरके सिंह को रविवार की दोपहर ड्यूटी के दौरान चक्कर आ गया। वह चक्कर खाकर गिर पड़े। उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई। साथी पुलिसकर्मियों ने पानी छिड़ककर होने होश में लाने की कोशिश की। कामयाब नहीं होने पर आनन-फानन उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इमरजेंसी में एसआई आर के सिंह का इलाज चल रहा है।