न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के सबुज कल्याण दुर्गा पूजा पंडाल के पास रंजीत सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी सरबजीत सिंह छब्बू को गिरफ्तार कर लिया है. छब्बू मूल रूप से पंजाब के गुरुदास पुर के नानक डेरा का रहने वाला है। पुलिस ने छब्बू को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके पास से घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल बरामद किया है. पुलिस ने दूसरे हत्यारोपी आदित्यपुर के राम मडि़या बस्ती के रहने वाले रिषी कुमार को 14 सितंबर को गिरफ्तार किया था. लेकिन, घायल होने की वजह से इसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोपी रिषी कुमार को भी बुधवार को जेल भेजा जा रहा है। रिषी के पास से हत्या की इस घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल बरामद की है। बुधवार को साकची में अपने चैंबर में प्रेस कांफ्रेंस कर एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि रंंजीत हत्याकांड में तीन अक्टूबर को टेल्को थाने में रंजीत की बेटी तरनजीत के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इसके बाद सिटी एसपी के विजय शंकर के नेतृत्च में छापामारी करने के बाद पुलिस ने एक शूटर शोले को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Police arrestes 2 criminals in connection with Rnjieet Murder case in Telco, SSP gives information in Press conference in Jamshedpur Jharkhand, एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी, जमशेदपुर न्यूज़, टेल्को के रंजीत हत्याकांड के मुख्य हत्यारोपी छब्बू समेत दो पुलिस ने भेजा जेल