Home > Crime > कोखराज में पुलिस व जीएसटी टीम ने ज़ब्त की 55 लाख रुपए की नकली शराब, बिहार ले जा रहे थे तस्कर, प्रयागराज का सरगना गिरफ्तार

कोखराज में पुलिस व जीएसटी टीम ने ज़ब्त की 55 लाख रुपए की नकली शराब, बिहार ले जा रहे थे तस्कर, प्रयागराज का सरगना गिरफ्तार

इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : नए साल के जश्न के बीच शराब की तस्करी रोकने के लिए कौशांबी पुलिस ने कमर कस ली है। शनिवार को पुलिस ने बिहार ले जाई जा रही 55 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने तस्कर गिरोह के सरगना प्रयागराज के धूमनगंज के तारापुर के रहने वाले सुशील को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। यह शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी। कौशाम्बी जिले की पुलिस ने अंतरराज्जीय शराब तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस और जीएसटी टीम ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करते हुए 55 लाख रुपये की नकली शराब बरामद की है। पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह शराब नए साल के उपलक्ष्य पर बिहार में खपाने की योजना थी।
कौशांबी जिले के पुलिस अधीक्षक को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि पेस्टीसाइड की आड़ में अवैध शराब और मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। इस पर पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने जीएसटी टीम के साथ बैठक कर गिरोह को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया।

यह भी पढें – चरवा के समसपुर में दीवार गिरने से मलबे में दब कर किशोरी की मौत

इस टीम में कोखराज एसओ तेजबहादुर सिंह और वाणिज्य कर के असिस्टेंट कमिश्नर नीरज कुमार मौर्या व उनकी टीम शामिल थी। टीम ने मुखबिर की सूचना पर कोखराज थाना क्षेत्र के सकाढा तिराहे के पास एक कंटेनर को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देख कर चालक ने कंटेनर लेकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने घेरा बंदी कर कंटेनर को पड़कर लिया। इस दौरान कंटेनर चालक ने गाड़ी में कीटनाशक दवा लदे होने की बात कही और श्री राम इंटरप्राइजेज दिल्ली द्वारा जारी एक नकली जीएसटी पेपर दिखाया और बताया कि ये कीटनाशक माल की आपूर्ति बिहार के समस्तीपुर में करनी है। पुलिस और जीएसटी टीम ने कंटेनर खुलवा कर जांच की तो कीटनाशक दवा की ढाई सौ पेटी में 750 एमएल की कुल 3000 बोतल और 375 एमएल की 4800 बोतल नकली शराब बरामद हुई।
समस्तीपुर ले जाई जा रही थी शराब

पकड़ी गई शराब के साथ पुलिसकर्मी

पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पकड़े गए अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य प्रयागराज के धूमनगंज के तारापुर के रहने वाले सुशील कुमार को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि शराब हरियाणा से लाकर बिहार के समस्तीपुर में खपाने की योजना थी। बिहार में शराबबंदी के चलते नए साल पर डिमांड अधिक थी। यही कारण है कि नए साल पर इसे सप्लाई के लिए बिहार के समस्तीपुर ले जाया जा रहा था। इसके साथ ही उसने बताया कि इस काम पर कई और लोग भी हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। एसपी ने बताया कि इन सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।

You may also like
टीन प्लेट गोल चक्कर के पास टीन प्लेट टेल्को में रोड पर नाले का पानी आने से लोग परेशान, जेएनएसी में की शिकायत
रेलवे कॉलोनी में की जा रही बिना ट्रीटमेंट किए दूषित जल की आपूर्ति
जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा अपनी पत्नी व अन्य साथियों के साथ सुल्तानगंज रवाना
टाटानगर रेलवे स्टेशन प्रांगण में फहराया जाएगा 100 फीट ऊंचा झंडा, बैठक कर बनी रणनीति

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!