धालभूमगढ़ की बास कॉलोनी में सोमवार को होली का पर्व होने के बावजूद जलापूर्ति बाधित रही। जलापूर्ति नहीं होने से लोग काफी परेशान रहे। लोगों ने मामले की शिकायत पर जल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी से कर दी है। लोगों का आरोप है कि अक्सर जलापूर्ति बाधित रहने से लोगपरेशान रहते हैं।
complaint to Drinking Water and Sanitation Department, Dhalbhumgarh news, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, People remain troubled due to disruption of water supply in Bass Colony of Dhalbhumgarh, धालभूमगढ़ की बास कॉलोनी में जलापूर्ति बाधित होने से लोग रहे परेशान, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मुख्य अभियंता रघुनंदन शर्मा ने किया बागबेड़ा में जलापूर्ति योजना का निरीक्षण