जमशेदपुर: भुइयांडीह में नदी किनारे लगभग डेढ़ सौ घरों को जिला प्रशासन की तरफ से तोड़ने का नोटिस दिया गया है। जिला प्रशासन ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर यह नोटिस जारी किया है। भुइयांडीह के लोग गुरुवार को डीसी ऑफिस पहुंचे और वहां प्रदर्शन करने के बाद डीसी को ज्ञापन सौंपा और अपने मकान को न तोड़ने की मांग की।