न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पीस पार्टी ने गुरुवार को पार्टी के जिला अध्यक्ष फखरुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में मानगो नगर निगम के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद एक ज्ञापन मानगो नगर निगम कार्यालय में सौंपा गया। इस ज्ञापन में मांग की गई है कि जवाहर नगर में सड़कों और नालियों का निर्माण किया जाए। पीस पार्टी के फखरुद्दीन अंसारी ने बताया कि जवाहर नगर रोड नंबर 13 में हनफिया स्कूल के पास सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। सड़क जर्जर है। इसी तरह इस इलाके में 5 सड़कें खराब हैं। इनका निर्माण किया जाना है। हनफिया स्कूल के पास नाला निर्माण नहीं होने से जलभराव रहता है। जवाहर नगर में रोड नंबर 8 में सड़क का निर्माण नहीं हुआ है।
यह भी पढें – तेज रफ्तार डिजायर कार ने मानगो के रोड नंबर 13 में एक महिला के घर में मारी टक्कर, दीवार डैमेज, रास्ता जाम
यहां पैवर्स ब्लॉक बिछाने की मांग की गई है और कल्वर्ट बनाने की मांग की गई है। जवाहर नगर रोड नंबर 6 में 3 सड़क बनाने की मांग की गई है। पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष फखरुद्दीन अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का यह इलाका है। वह जमशेदपुर पश्चिम से विधायक हैं। वह बोलते हैं कि खूब काम हुआ है। लेकिन, कोई भी जवाहरनगर घूम कर देख सकता है कि कितना विकास हुआ है। सड़कें जर्जर पड़ी हुई हैं। जवाहर नगर रोड नंबर 6 में 2 चर्च और एक कॉलेज पड़ता है। यह सड़क भी जर्जर है।
Pingback : 10 दिसंबर को इकबाल नामक संस्था निकालेगी नशा मुक्त रैली, सर्किट हाउस में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस – News B
Pingback : सोनारी में भारत सेवाश्रम संघ के छात्र पर हुआ जानलेवा हमला – News Bee