पटमदा: लोकसभा चुनाव को लेकर जिले की सीमा पर अंतर राज्यीय चेक नाका बनाए गए हैं। कमलपुर में पश्चिम बंगाल की सीमा पर बने अंतर राज्यीय चेक नाका पर सोमवार को एक मछली कारोबारी फैयाज इमाम की कार से 5 लाख 51000 रुपए बरामद किए गए हैं। इस रकम को जप्त कर लिया गया है। नकदी बरामद होने की सूचना जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। पुलिसकर्मियों ने बताया की फैयाज इमाम से पूछताछ भी की गई। फैयाज इमाम ने बताया कि वह बंगाल के छोटे व्यापारियों से पैसा कलेक्ट कर अपने घर जुगसलाई जा रहा था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Jamshedpur crime News, Jamshedpur news Jharkhand, O, Ok, Patamda: Police recovered Rs 5 lakh 51 thousand from the car of a fish trader going to Jugsalai at the inter-state check point of Kamalpur., Patamda: कमलपुर के अंतर राज्यीय चेक नाका पर पुलिस ने जुगसलाई जा रही मछली कारोबारी की कार से बरामद किए 5 लाख 51 हजार रुपए, saraikela news Jharkhand news Tatanagar News, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, टाटानगर समाचार