न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : परसूडीह थाना पुलिस ने खासमहल के राधा कॉलोनी के रहने वाले दहेज प्रताड़ना के फरार आरोपी के घर कुर्की की है। यह कुर्की जब्ती बुधवार को की गई। फरार आरोपी कर्मवीर सिंह कनाडा में रहता है। पुलिस ने उसके पते पर कई बार पत्राचार किया। उसके परिवार के लोगों से संपर्क किया और कहा कि कर्मवीर सिंह उर्फ रणवीर सिंह बंदेशाह कोर्ट में पेश हो जाए। लेकिन कर्मवीर सिंह कोर्ट में पेश नहीं हुआ। पिछले महीने पुलिस ने उसके घर पर से इश्तहार भी चिपकाया था और डुगडुगी भी बजाई थी। इसके बाद भी जब कर्मवीर सिंह कोर्ट में पेश नहीं हुआ तो कोर्ट ने घर की कुर्की करने का आदेश दिया। तब पुलिस बुधवार को कर्मवीर सिंह की घर की कुर्की करने पहुंची। पुलिस के साथ जिला प्रशासन द्वारा तैनात स्वर्णरेखा परियोजना के लघु वितरणी के इंजीनियर विल्सन भी रहे। पुलिस ने घर का सारा सामान कुर्क कर लिया है। कर्मवीर सिंह की पत्नी सिमरन कौर ने 13 मार्च साल 2020 में अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था। पुलिस तब से आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस की जांच में कर्मवीर सिंह आरोपी पाए गए।
इसे भी पढ़ें – रोटरी क्लब फेमिना ने मनाया पेपर बैग दिवस, कदमा के सब्जी बाजार में बांटा पेपर बैग, किया नुक्कड़ नाटक
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Parsudih police station attached the house of the absconding accused of dowry harassment in Radha Colony of Khasmahal, the accused is not coming from Canada, एमजीएम में भर्ती, कनाडा से नहीं आ रहा आरोपी, जमशेदपुर न्यूज़, परसुडीह थाना पुलिस ने खासमहल के राधा कॉलोनी में दहेज प्रताड़ना के फरार आरोपी के घर की कुर्की
Pingback : सभी पंचायतों में खोली जाएंगी दवा दुकानें डीडीसी ने मुखिया से 5 आवेदन एकत्र करने को कहा – News Bee