कुछ दिन पहले पोटका इलाके में आंधी तूफान आया था। इसमें जिलिंगगोड़ा, गमारकोचा, तेंतला और हितबासा गांव में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उनकी सूची बनाकर अंचल कार्यालय में दी गई है। शनिवार को अंचल कार्यालय में पीड़ित परिवारों की सूची बनाई गई। अब इनकी जांच होगी।