जेएनएसी ने लगा दी है निर्माण पर रोक, फिर भी उठ रही है कार्रवाई की मांग
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची कब्रिस्तान में निर्माण को लेकर चल रहा मामला तूल पकड़ता जा रहा है। साकची कब्रिस्तान कमेटी का कहना है कि वह कब्रिस्तान में जर्जर संरचना की मरम्मत करा रही है। जनाजे की नमाज के लिए जनाजा हाल बनाया बन रहा है। वजू खाना की मरम्मत हो रही है। कोई नया गेट नहीं खोला गया। बल्कि पुराने गेट की चौड़ाई इसलिए बढ़ाई जा रही है ताकि जनाजा लेकर आने वाली भीड़ आसानी से अंदर प्रवेश कर सके। वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा लगातार आरोप लगा रहा है कि साकची कब्रिस्तान में मदरसा और कोचिंग सेंटर बनाया जा रहा है। व्यवसायिक इमारत बन रही है। इन आरोप प्रत्यारोप के बीच जेएनएसी ने नोटिस देकर साकची कब्रिस्तान कमेटी से निर्माण कार्य बंद करने को कहा और अधिकारियों ने पहुंचकर निर्माण कार्य बंद करा दिया है। निर्माण कार्य बंद होने के बावजूद भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की फिर मशाल जुलूस निकाला और अब डीसी ऑफिस का घेराव इसी मांग को लेकर किया जा रहा है कि साकची कब्रिस्तान कमेटी द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को बंद किया जाए। इस स्थिति में अफसर भी पशोपेश में हैं कि आखिर क्या होना चाहिए। भारतीय जनता युवा मोर्चा सोमवार को 11:00 बजे डीसी ऑफिस का घेराव करेगा। जबकि साकची कब्रिस्तान कमेटी कब्रिस्तान परिसर में एक मीटिंग कर आगे की रणनीति तय करेगी। साथी कब्रिस्तान कमेटी के लोगों का कहना है कि शहर में कई ऐसे धार्मिक स्थल बनाए गए हैं। जिनका नक्शा पास नहीं है। चौराहे के बीचो बीच धार्मिक स्थल बना दिए गए हैं। अभी कुछ दिन पहले ही साकची में एक धार्मिक स्थल बनाने को लेकर दो पार्टियों में विवाद भी हुआ। इस आरोप-प्रत्यारोप के बीच जेएनएसी को भी स्पष्ट करना चाहिए कि कितने धार्मिक स्थलों का उन्होंने नक्शा पास किया है और हाल ही में जो शमशान घाट परिसर में निर्माण कार्य हुए हैं। तो उनका भी नक्शा दिखाकर जेएनएसी को साकची कब्रिस्तान कमेटी का मुंह बंद कर देना चाहिए और बताना चाहिए कि बिना नक्शा पास कराए वह एक निर्माण भी नहीं होने देते।