जमशेदपुर : मानगो में जवाहर नगर रोड नंबर 16 और 15 के बीच में शाह आकाश अपार्टमेंट के सामने गोली चली है। हमलावर बाइक से आए थे। इस घटना में एक व्यक्ति सज्जाद उर्फ टांगा और टाइगर मोबाइल का जवान रामदेव घायल हुआ है। दोनों घायलों को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताते हैं कि एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बताते हैं कि हमलावर सज्जाद उर्फ टांगा की हत्या करने आए थे। फायरिंग करने के बाद अपराधी भागने लगे। तो टाइगर मोबाइल के जवानों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की। इस पर एक अपराधी ने टाइगर मोबाइल के जवान रामदेव पर गोली चला दी। वह गिर गया तभी दूसरे जवान ने दौड़ा कर बदमाश को पकड़ लिया।
In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur: मानगो में जवाहर नगर रोड नंबर 16 के पास फायरिंग एक व्यक्ति और टाइगर मोबाइल का एक जवान घायल, Jamshesdpur crime, Jharkhand, Mango crime, Murder in Mango, News Bee news, One person and one Tiger Mobile soldier injured in firing near Jawahar Nagar Road No. 16 in Mango., जमशेदपुर न्यूज़