पोटका: विश्व आदिवासी दिवस पर शुक्रवार को बागबेड़ा के सिद्धू कानू मुर्मू फुटबॉल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पोटका के विधायक संजीव सरदार पहुंचे। इस मौके पर वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। विधायक संजीव सरदार ने कहा कि राज्य की सरकार आदिवासियों के हित के लिए योजनाएं बना रही है।
Bagbeda News, Jharkhand News, On World Tribal Day a program was organized at Sidhu Kanu Murmu Football Ground in Baghbeda; MLA Sanjeev Sardar arrived, Potka News, झारखंड समाचार, पहुंचे विधायक संजीव सरदार, पोटका समाचार, विश्व आदिवासी दिवस पर बागबेड़ा के सिद्धू कानू मुर्मू फुटबॉल मैदान में आयोजित हुआ कार्यक्रम