न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कोर्ट फीस बढ़ाने के सरकार के निर्णय के बाद राज्य बार काउंसिल के निर्देश पर अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। जमशेदपुर में भी सीतारामडेरा स्थित कोर्ट में शनिवार को भी अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। हालांकि इसी बीच राज्य बार काउंसिल के सदस्य जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार तिवारी के मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री अधिवक्ता संवाद कार्यक्रम में चले जाने से अधिवक्ताओं में नाराजगी है। जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा का कहना है कि राज्य बार काउंसिल को जानकारी दिए बिना अधिवक्ता अनिल कुमार तिवारी मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम में गए हैं। ऐसे में राज्य बार काउंसिल को उन्हें नोटिस देकर जवाब पूछना चाहिए। वरिष्ठ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने बताया कि राज्य बार काउंसिल इस मुद्दे पर रविवार को बैठक करेगी। बैठक में जो फैसला होगा वह लिया जाएगा। अभी जो राज्य काउंसिल का आदेश है कि अगले आदेश तक अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे। यह हड़ताल जारी रह सकती है।
यह भी पढें – राज्य में लागू होगा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, दोगुनी होगी वकीलों की पेंशन, संवाद कार्यक्रम में हुआ फैसला+ वीडियो
अगर रविवार को होने वाली बैठक में राज्य सरकार की तरफ से कोई प्रतिनिधि आकर अधिवक्ताओं को कोई आश्वासन देता है तो उस पर विचार करते हुए फैसला किया जाएगा। दूसरी तरफ राज्य बार काउंसिल के सदस्य जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार तिवारी हड़ताल पर नहीं रहे। उनका कहना है कि वह काम पर हैं। क्योंकि हड़ताल से अधिवक्ता वादी और न्याय व्यवस्था का नुकसान है। उन्होंने राज्य बार काउंसिल के हड़ताल के निर्णय को गलत ठहराया और कहा कि हड़ताल का फैसला जब लिया जा रहा था। तो राज्य बार काउंसिल ने सभी सदस्यों को अपनी बात रखने के लिए बुलाना चाहिए था।