जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान ने रविवार को वारिस कॉलोनी का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ वारिस पिया वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष नसीम उल हक और सचिव मोहम्मद आबिद हुसैन भी मौजूद थे। लोगों ने बताया कि रोड नंबर एक जर्जर हो गई है। इसे दोबारा बनाने की जरूरत है। रोड नंबर 3 का चौड़ीकरण होना चाहिए। इसमें नाला निर्माण भी होना है। तैयबा मस्जिद गेट के सामने बिजली की केबल जर्जर हो गई है। यहां नई केबल लगानी है और हाई मास्ट लाइट भी लगानी है। नालों की सफाई भी कराई जानी है। बस्ती वासियों ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानगो में काफी काम कराया है और भी काम होना है।
मौलाना अंसार खान ने कहा कि सभी समस्या के बारे में मानगो नगर निगम के उपनगर आयुक्त सुरेश यादव को ज्ञापन सौंपा जाएगा और जल्द ही नाले की सफाई कराई जाएगी और बिजली की केबल ठीक कराई जाएगी। सड़क निर्माण, सड़क चौड़ीकरण और नाली निर्माण भी कराया जाएगा। इस मौके पर कमेटी के मेंबर अरशद अली, मोहम्मद अफरोज, मुन्ना हुसैन, नुरुल्लाह, तैयबा मस्जिद के सेक्रेटरी इसरार खान, मौलाना अंसार खान के साथ राजाराम पंडित, आदिल खान, आरजू खान आदि मौजूद रहे।