डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर शनिवार को मानगो व बिरसानगर समेत जमशेदपुर के सभी इलाकों में मतदान केंद्रों को तैयार किया जा रहा है। मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। जिन मतदान केंद्रों में रैंप ठीक नहीं है। रैंप को ठीक किया जा रहा है। टॉयलेट ठीक किए जा रहे हैं। आने जाने का निकास द्वारा बढ़िया बनाया जा रहा है। मतदान केंद्रों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही ऐसे मतदान केंद्र जहां मोबाइल चार्ज करने के लिए साकेट नहीं हैं। वहां साकेट भी लगाए जा रहे हैं। 27 मार्च तक सभी मतदान केन्द्रों को तैयार कर लिया जाएगा।