जमशेदपुर: संस्थापक दिवस पर लौह नगरी रंगीन रोशनी से नहा गई है। शहर का दिल कहे जाने वाले जुबिली पार्क के अलावा सात अन्य पार्क रंगीन रोशनी से जगमगा रहे हैं। इसके अलावा 33 गोल चक्कर और 15 हेरिटेज भवनों को भी लाइटिंग से सजाया गया है। यह जानकारी, बुधवार को टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने बिष्टुपुर के बेल्डीह गोल्फ क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
उन्होंने बताया कि जुबिली पार्क में लाइटिंग का उद्घाटन 2 मार्च को शाम 6:20 बजे होगा। जुबिली पार्क की लाइटिंग 3 मार्च से 5 मार्च तक पैदल आने वाले नागरिकों के लिए खुली रहेगी। इस दौरान पैदल आने वाले लोग लाइटिंग का नजारा देख सकते हैं। जो लोग वाहन से जुबिली पार्क में जाकर लाइटिंग देखना चाहते हैं वह सेंटर फार एक्सीलेंस वाले गेट की तरफ से एंट्री करेंगे। वाहन के साथ लोग रात 10:00 बजे से रात 11:30 तक जुबली पार्क का रंगीन मंजर देख सकते हैं।
दर्शकों को तीन गेट से मिलेगी जुबिली पार्क में एंट्री
जुबली पार्क गेट की लाइटिंग देखने के लिए तीन गेट खोले गए हैं। साकची गेट के अलावा सेंटर फॉर एक्सीलेंस गेट और पारसी टेंपल गेट से भी लोग रंगीन रोशनी देखने के लिए जुबिली पार्क में प्रवेश कर सकेंगे। पारसी टेंपल गेट का इमरजेंसी गेट के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाएगा। टाटा स्टील यूआईएसल के अधिकारी धनंजय मिश्रा ने बताया कि अगर जुबिली पार्क में किसी तरह की अनहोनी होती है तो पारसी टेंपल गेट का इस्तेमाल एंबुलेंस वह अन्य इमरजेंसी वाहनों के आवागमन के लिए होगा। उन्होंने बताया कि जुबिली पार्क के अलावा नीलडीह पार्क, रामनगर पार्क, न्यू बारीडीह पार्क, बिरसा मुंडा पार्क, भाटिया पार्क, पोस्टल पार्क और टाटा दोराबजी पार्क को भी विद्युत साज सज्जा से सजाया गया है।
ड्रोन व सीसीटीवी से होगी समारोह की निगरानी
जुबिली पार्क के सुरक्षा के लिए एक वॉच टावर बनाया गया है। इस वॉच टावर पर पुलिस अधिकारी और टाटा स्टील के अधिकारी बैठ कर पूरे समारोह पर नजर रखेंगे। इसके अलावा, 250 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। टाटा स्टील की तरफ से 150 निजी सुरक्षा कर्मियों को भी तैनात किया गया है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से पूरे समारोह की निगहबानी की जाएगी।
3 मार्च से 5 मार्च तक चलेंगे तीन लेजर शो
संस्थापक दिवस समारोह के दौरान जुबली पार्क में तीन लेजर शो चलेंगे। यह लेजर शो 3 मार्च से 5 मार्च तक शाम 7:00 बजे से 7:30 तक, रात 7:45 बजे से 8:15 बजे तक और 8:30 बजे से 9:00 तक देखे जा सकेंगे।
2 मार्च को दी जाएगी जेएन टाटा को श्रद्धांजलि
संस्थापक दिवस के कार्यक्रम दो मार्च से शुरू हो जाएंगे। 2 मार्च को जुबली पार्क में टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नुसेरवान जी की टाटा की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। 3 मार्च को जमशेदपुर प्लांट में संस्थापक दिवस समारोह होगा। इसी दिन पोस्टल पार्क में भी समारोह होगा। 2 मार्च से 5 मार्च तक एसएनटीआइ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया है। इसके अलावा, 2 मार्च से 3 मार्च तक गोपाल मैदान और टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में खेल के विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।