इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी कौशांबी ज़िले में कोखराज के नसीरपुर में सोमवार की सुबह ट्यूबेल पर सो रहे वृद्ध किसान की लाश खून से लथपथ मिली। वृद्ध किसान की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैली हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नसीरपुर में रविवार की रात को 75 वर्षीय वृद्ध किसान त्रिभवन रोज़ की तरह अपने ट्यूबवेल पर सोने चले गए। त्रिभुवन अपने खेत मे पपीते लगाए हुए थे। पपीते को मवेशियों से बचाने के लिए वो रोज़ रात को ट्यूबेल पर सोते थे। लेकिन सुबह काफ़ी देर तक घर वापस नहीं आने पर बेटा महेश कुमार को अनहोनी की आशंका हुई। जब महेश ट्यूबेल पर पहुंचा। तो वहां का मंजर देख कर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उनके वृद्ध पिता की लाश खून से सनी बिस्तर पर पड़ी थी। किसी ने उनकी धारदार हथियार से गाला रेत कर हत्या कर दी थी। साथ ही मृतक की आंख पर भी वार किया गया था। इसकी सूचना बेटे ने कोखराज़ पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल है। लोगो मे चर्चा है कि इतने वृद्ध किसान की हत्या किसने और क्यों कि होगी।
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र में बीती रात एक घटना हुई। जिसमें गला रेत कर हत्या की गई है। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का आवरण कर दिया जाएगा। आंख निकालने की बात पर उन्होंने कहा कि आंख पर चोट आयी है। आंख निकाली नहीं गई है।