जमशेदपुर : मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 10 में संत कुटिया गुरुद्वारा के सामने शुक्रवार को ओशियन डेंटल क्लिनिक का उद्घाटन हुआ।। यह डेंटल क्लिनिक डॉक्टर आसिफ साबिर का है। क्लीनिक का उद्घाटन डॉक्टर आसिफ साबिर के पिता मोहम्मद साबिर हुसैन और मां जुबेदा खातून ने किया। क्लीनिक के मुख्य चिकित्सक लखनऊ के कंसलटेंट व सर्जन डॉक्टर आसिफ साबिर ने बताया कि शुरू के एक महीने तक आने वाले मरीजों को इलाज पर 10% की छूट दी जाएगी। इसके अलावा उनके क्लीनिक में मरीजों के लिए अन्य कई सुविधाएं भी हैं। अध्यक्ष डॉक्टर एस हक समेत अन्य लोग मौजूद थे। डॉक्टर आसिफ साबिर ने बताया कि वह तीन दशक से अधिक समय से शहर में मेडिकल सेवा दे रहे हैं। उद्घाटन के मौके पर मेडिको- दादा का मेडिकल के संस्थापक डॉक्टर के हक और अध्यक्ष डॉक्टर एस हक समेत अन्य लोग मौजूद थे। डॉक्टर के हक ने कहा कि डेंटल क्लीनिक पर रियायती दर पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।