Home > Crime > एमजीएम थाना क्षेत्र के बालिगुमा बागान एरिया में हनुमान मंदिर के पुजारी के घर चली गोली के मामले में नहीं हुई कार्रवाई, एसएसपी से शिकायत

एमजीएम थाना क्षेत्र के बालिगुमा बागान एरिया में हनुमान मंदिर के पुजारी के घर चली गोली के मामले में नहीं हुई कार्रवाई, एसएसपी से शिकायत

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के बालिगुमा बागान एरिया में मानगो के बड़ा हनुमान मंदिर के पुजारी विजय पांडेय के घर पर गोली चलाने वाले अब तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं। इस मामले में विजय पांडे की पत्नी नवल देवी ने एमजीएम थाने में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह औ र उसके भगीना रोहन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। गोली चलने की यह घटना 4 नवंबर की रात की है। इस मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर नवल देवी मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची और एसएसपी ऑफिस में उन्होंने शिकायती पत्र देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। नवल देवी ने अपने आवेदन में बताया है कि राजेश सिंह पूर्व में भाजपा के मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं। इसलिए उनका राजनीतिक रसूख है। इसके चलते वह इलाके में दबंगई करते हैं। पूरी बस्ती उनसे परेशान है। नवल देवी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में उन्होंने और उनके बेटे सुजीत पांडे उर्फ चुन्नू पांडे ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पक्ष में प्रचार किया था। तभी से राजेश सिंह उनके खिलाफ तरह तरह की साजिश रच रहे हैं। एक बार एमजीएम थाने में फर्जी रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। पुलिस ने जांच में यह रिपोर्ट गलत पाई और इसे निरस्त किया। नवल देवी ने बताया कि अब राजेश सिंह और रोहन सिंह लोगों को धमकी दे रहे हैं। उन्होंने एसएसपी से इस मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।

घटना के बारे में बता रही नवल देवी
You may also like
Jamshedpur: शंकोसाई में दुकान बंद कर रहे युवक ने नशा कर रहे युवकों को कार दूर खड़ी करने को कहा तो हुई मारपीट, एसएसपी से शिकायत
Jamshedpur: आजाद नगर के हुसैनी मोहल्ला की रहने वाली विवाहिता को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से भगाया, एसएसपी से शिकायत
Jamshedpur : सिदगोड़ा में आदिवासी जमीन के विवाद में चुआड़ सेना के सलाहकार पर लगा अपहरण का आरोप, एसएसपी से शिकायत
Jamshesdpur: मानगो में मदरसा बाग ए आयशा की संचालक जेबा कादरी पर कपाली के युवक ने पत्नी को बहकाने का लगाया आरोप, एसएसपी से शिकायत+ वीडियो

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!