जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के सहारा सिटी गेट नंबर 2 के पास बुधवार को जमीन कारोबारी प्रदीप ओझा पर जानलेवा हमला हुआ है। प्रदीप ओझा ने बताया कि वह मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 15 के पास चाय पीने आया था। चाय पीने के बाद वह अपने घर सहारा सिटी लौट रहा था। तभी गेट नंबर 2 के पास चार युवक आए। युवकों ने खुद को अमरनाथ गिरोह का सदस्य बताया और प्रदीप ओझा से कहा कि ₹4 लाख रुपए की रंगदारी दो। प्रदीप ओझा के इंकार करने पर इन लोगों ने प्रदीप ओझा पर हमला कर दिया। मारपीट की और पिस्टल निकाल लिया। तभी लोग दौड़े। पिस्टल की बट से प्रदीप ओझा पर हमला करने के बाद चारों बदमाश वहां से फरार हो गए। प्रदीप ओझा ने बताया कि अगर वहां आसपास के लोग नहीं आते तो यह गोली चला सकते थे। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। मानगो थाने में इसकी शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें – मानगो के जवाहर नगर में युवती से छेड़छाड़ के मामले में हुई थी फायरिंग, पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
Amarnath gang, assaulted with pistol butt for not giving, Extortion demanded, extortion of ₹ 4 lakh rupees was demanded from the land trader, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Mango crime, Near Sahara City Gate No. 2 of Mango police station area, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, नहीं देने पर पिस्टल की बट से हमला, मानगो थाना क्षेत्र के सहारा सिटी गेट नंबर 2 के पास जमीन कारोबारी से मांगी गई ₹4 लाख रुपए रंगदारी
Pingback : टाटा स्टील के जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने लकड़ा के साथ अनुबंध कर डिफेंस को किया मजबूर, इंडियन सुपर ली
Pingback : परसुडीह इलाके में 10 सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर जिला परिषद सदस्य के नेतृत्व में ग्रामीणों न
Pingback : एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाजुड़ी के पास अपराधियों और पुलिस में मुठभेड़, अमरनाथ गिरोह के कई बदमाश