Home > Health > राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मी जल्द होंगे नियमित, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विभाग के अपर मुख्य सचिव से की बात

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मी जल्द होंगे नियमित, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विभाग के अपर मुख्य सचिव से की बात

एनएचएम कर्मियों ने नियमित करने की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से की मुलाक़ात
मंत्री ने दिया आश्वासन, कहा समिति गठन की प्रकिया चल रही है
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर :
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के रांची स्थित आवासीय कार्यालय पर करीब 10 बजे से सैकड़ों की संख्या में एनएचएम के विभिन्न जिलों से आए कर्मियों ने अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास के सामने प्रदर्शन किया। इससे पहले भी करीब 1 माह पहले इन कर्मियों ने मुलाक़ात कर अपनी मांगों को रखा था। स्वास्थ्य मंत्री ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वासन दिलाया कि जल्दी ही उनके नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी।नियमितीकरण का खाका तैयार करने के लिए एक कमेटी बनाई जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने दिया सकरात्मक भरोसा
जब मंत्री बन्ना गुप्ता को पता चला कि एनएचएम कर्मियों ने मुलाक़ात करने की इच्छा जाहिर की है तो वह आवास से बाहर आए और कर्मियों से वार्ता की।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय पर प्रदर्शन

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गठबंधन सरकार मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन नेतृत्व में तेज गति से विकास का कार्य कर रही है। इसके साथ ही विभिन्न अनुबंध कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए भी प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर तीन सदस्यीय कमिटी के निर्माण का निर्देश दिया है जो हाई कोर्ट के निर्देश और अन्य राज्यों के नियमावली के अध्ययन के उपरांत, राज्य के विभिन्न अनुशंसाओं को आधार बनाकर एक रिपोर्ट सरकार को समर्पित करेगी। बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

You may also like
Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO
Jamshedpur Good Friday : बिष्टुपुर व गोलमुरी चर्च में हुई प्रार्थना +VDO
Ranchi Wine Smuggling : रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया शराब तस्कर
Ranchi Wine Smuggling: रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार
Satnala Dam : डोबो के सतनाला डैम में नहाने के दौरान गोलपहाड़ी और गोलमुरी के दो युवकों की डूबने से मौत

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!