जमशेदपुर : संस्कृत भारती के राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख श्रीष देव पुजारी जमशेदपुर में है। उन्होंने बुधवार को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर झारखंड में नई शिक्षा नीति लागू करने की वकालत की। उन्होंने कहा कि झारखंड में नई शिक्षा नीति लागू होनी चाहिए। आंगनबाड़ी केंद्रों और प्राथमिक स्कूलों से नई शिक्षा नीति लागू होनी चाहिए। इसके लिए शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जाना चाहिए। बच्चों को बचपन से ही संस्कृत पढ़ाई जानी चाहिए। आंगनबाड़ी से ही यह शिक्षा आरंभ हो। बच्चे संस्कृत में कविताएं याद करें। कथा कहें। नाटक का मंचन हो। प्राथमिक स्कूलों में भी संस्कृत पढाई जाए। इसके लिए जरूरी है कि सभी स्कूलों में संस्कृत के टीचर हों। विश्वविद्यालय में भी छात्रों को कोई भी विषय लेकर पढ़ने की छूट है। वहां भी संस्कृत के प्रोफेसर रखे जाएं। ताकि छात्र संस्कृत पढ़ें। अन्य विषयों के प्रोफेसर भी ऐसे हों जिनको संस्कृत का भी ज्ञान हो। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में भारतीय ज्ञान परंपरा का भी विभाग होना चाहिए। इस विभाग में अनुसंधानात्मक कार्य होंगे। यहां संस्कृत के ग्रंथों के आधार पर विभिन्न विषयों में अनुसंधान किए जाएं।
advocated for implementation of new education policy in Jharkhand., Jamshedpur: संस्कृत भारती के राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख श्रीष देव पुजारी पहुंचे जमशेदपुर, Jamshesdpur News, Jharkhand News, National Contact Head of Sanskrit Bharati Shrish Dev Pujari reached Jamshedpur, New education policy, Newsbee news, की झारखंड में नई शिक्षा नीति लागू करने की वकालत+ वीडियो