मुसाबनी : बदिया में आज़ाद समाज पार्टी ने रविवार को सभा का आयोजन किया। सभा में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा ने कहा कि झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने और शोषित वंचित समाज को उनका हक व अधिकार दिलाने के लिए कई आंदोलनकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। लेकिन, 23 साल गुज़रने के बाद भी उनके सपनों का झारखंड नही बन पाया। दलित आदिवासी, पिछड़े, मुस्लिम, ईसाई आज भी सरकार की सुविधाओं से वंचित हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कारोबार, सबका बुरा हाल है। आज़ाद समाज पार्टी झारखंड के माटी पुत्रों के सपनों का झारखंड बनाने के लिए जनता के बीच जाकर उन्हें झारखंड के असल मुद्दों को समझाने का काम कर रही है। बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और आमजन आज़ाद समाज पार्टी के संघर्ष को सराह रहे है और बड़ी संख्या में पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम ज़िला अध्य्क्ष दुर्योधन महतो, भीम आर्मी के वरिष्ठ प्रदेश महासचिव उत्पल विश्वास, आजाद समाज पार्टी के प्रदेश्य महासचिव आकाश मुखी, प्रदेश संगठन सचिव नसीम साज़, प्रदेश संगठन सचिव नईम खान युवा महिला नेत्री प्रिय महाली, सराईकेला खरसावां प्रभारी इम्तियाजुद्दीन, ज़िला युवा उपाध्यक्ष शेख शकील, सामाजिक कार्यकर्ता मुहम्मद ग़ुलाम आदि उपस्थित थे।