न्यूज़ बी रिपोर्टर, बोड़ाम: बोड़ाम थाना क्षेत्र के पोखरिया में सबर टोला की रहने वाली एक महिला झींगी महतो की हत्या कर दी गई है। झींगी महतो का शव उसके घर के दरवाजे पर ही बुधवार को मिला। झींगी महतो की उम्र 65 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर बोड़ाम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार झींगी महतो अकेले ही घर में रहती थी और हड़िया बेच कर अपना घर चलाती थी। उसके बेटे जमशेदपुर में रहते हैं। जमशेदपुर में वह मजदूरी करते हैं। परिवार के अन्य सदस्य पोखरिया में रहते हैं। घटना की जानकारी देते हुए बोड़ाम थाना प्रभारी धनंजय बैठा ने बताया कि झींगी महतो सबर टोला के पास झोपड़ी बनाकर रहती थी। घटना की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है। यह हत्या किसने की और क्यों की अभी तक पुलिस इसकी तरह तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि लाठी-डंडे और पत्थर से झींगी महतो की हत्या की गई है।
यह भी पढें- जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय को लगा तगड़ा झटका, विधायक प्रतिनिधि जोगिंदर सिंह जोगी भाजपा में हो गए शामिल
Bodam, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Murder of a woman selling bone liquor in Pokharia, News Bee news, police engaged in investigation, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, जांच में जुटी पुलिस, बोड़ाम के पोखरिया में हड़िया दारु बेचने वाली एक महिला की हत्या