न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बोड़ाम थाना क्षेत्र के पगदा गांव में मंगलवार की रात शराब के नशे में धुत एक युवक भुकू सबर ने अपनी प्रेमिका गुलापी सबर की हत्या कर दी। गुलापी सबर की उम्र 35 साल के आसपास बताई जा रही है। भुकू सबर गुलापी सबर के साथ 6 महीने से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस ने भुकू सबर को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बताते हैं कि भुकू सबर ने धान रोपनी के लिए एक किसान से 50 रुपए एडवांस लिए थे और गुलापी सबर को उसके खेत में धान रोपने को कहा था। लेकिन गुलापी सबर वहां धान रोपने नहीं पहुंची। दूसरे खेत में धान रोपने गई थी। इसे लेकर भुकू सबर खेत में ही पहुंचा था और गुलापी सबर से मारपीट की थी। इसके बाद, रात में शराब के नशे में उसने गुलापी को मार डाला। पटमदा के सर्किल इंस्पेक्टर हीरालाल महतो भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात भुकू सबर ने अपनी प्रेमिका गुलापी सबर का सिर बिजली के खंभे से टकरा दिया। इसके बाद दीवार से भी टकराया। इससे भी उसका दिल नहीं भरा तो उसने लाठी-डंडे से गुलापी सबर को तब तक पीटा जब तक उसका दम नहीं निकल गया। इलाके के लोगों ने बताया कि गुलापी सबर विधवा थी। एक साल पहले उसके पति गऊर सबर की मौत हो चुकी है। पहले से उसके दो बेटे और एक बेटी है। गुलापी सबर मजदूरी कर अपना परिवार चलाती थी। बाद में भुकू सबर से उसकी दोस्ती हुई थी। ग्रामीणों का कहना है कि लोगों ने महिला को मना किया था कि वह भुकू सबर के साथ न रहे। क्योंकि भुकू सबर ने अपनी पत्नी को इतना प्रताड़ित किया था कि वह घर छोड़कर भाग गई थी। लेकिन गुलापी सबर ने लोगों की बात नहीं मानी और वह भुकू सबर के साथ रहने लगी थी।