न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : इंडियन सुपर लीग के मैच में मुंबई सिटी एफसी ने शुक्रवार को जमशेदपुर एफसी को 2-1 से हरा दिया। जेडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित इस मैच का पहला गोल जमशेदपुर एफसी के बोरिस सिंह ने 63 वें मिनट में किया था। इसके बाद जमशेदपुर एफसी की टीम 1-0 से आगे हो गई। लेकिन, मुंबई सिटी एफसी केएल चांगते ने 80 वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। इसके बाद मैच के 86 वें मिनट में मुंबई सिटी एफसी के वी सिंह ने विजयी गोल दागकर मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से जीत दिला दी।
यह भी पढें – सोनारी के दोमुहानी के पास किशोरी ने स्वर्णरेखा नदी में छलांग लगाकर किया खुदकुशी का प्रयास
Pingback : धनबाद के अस्पताल में लगी भीषण आग की घटना के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिए जांच के आदेश, डाक