न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने जमशेदपुर में एक और केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की है। सांसद के प्रतिनिधि ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय टाटानगर में पहले से मौजूद है। लेकिन, वहां हर साल प्रवेश के लिए 500 से अधिक आवेदन आते हैं। यहां सिर्फ 80 विद्यार्थियों का नामांकन होता है। शेष 420 विद्यार्थी नामांकन पाने से वंचित रह जाते हैं। इसलिए, जमशेदपुर में एक और केंद्रीय मंत्रालय की जरूरत है।
लोकसभा में उठाया गुड़ाबांदा समेत अन्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी का मुद्दा
सांसद विद्युत वरण महतो ने बुधवार को लोकसभा में पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण इलाकों में मोबाइल कनेक्टिविटी का मुद्दा उठाया। सांसद ने कहा कि मोबाइल टावर नहीं होने की वजह से इन इलाकों के ग्रामीण इंटरनेट की सेवा प्राप्त करने से वंचित हैं। इसलिए वहां मोबाइल टावर की स्थापना की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह 3 साल से घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के गुड़ाबांदा, हड़ियान, जियान, बहरागोड़ा के ग्रामीण इलाकों बर्डी कानपुर, फलदोहा, जुगसलाई के पटमदा प्रखंड के जोड़सा, हुडुमबिल, बोड़ाम, मुकरूडीह, डुमरिया, केंदुआ, भागाबांध आदि ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं ह। इस वजह से 74000 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत नहीं हो सके हैं। जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर लाभुकों को राशन नहीं मिल पा रहा है।
Jamshesdpur News, Jharkhand News, MP Vidut varan Mahto raise the demand of Internet connectivity in Jamshedpur remote rural areas, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, सांसद विद्युत वरण महतो ने दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात एक और जमशेदपुर में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग