जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के मोचीडीह गांव में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस की माता का निधन हो गया था। इसकी जानकारी मिलने पर मंगलवार को समाजसेवी युवा नेता विजय मछुआ पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस के आवास पर पहुंचे और उनकी माता के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए। पूर्व मंत्री की माता के चित्र पर फूल माला चढ़कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही इस मौके पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस को शाल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित भी किया। इस मौके पर बारीडीह बस्ती के मुखिया नितिन मुखी के अलावा सुकुमार बेसरा, शिवनारायण कुमार, गणेश भूमिज, राजेश कुशवाहा, सुबोध भुइयां, सीताराम हेंब्रम, कौशल सिंह, शंभू महतो आदि मौजूद रहे।
Bodam News, Boram news, Jamshedpur : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के मोचीडीह गांव में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस की मां के श्राद्ध कर्म में श्रद्धांजलि देने पहुंचे समाजसेवी युवा नेता विजय मछुआ+ वीडियो, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, JMM News, Mother of former minister Ramchandra Sahis passed away in Mochidih village of Jugsalai assembly constituency, Newsbee news, social worker youth leader Vijay Machhua arrived to pay tribute.