Home > World > भूकंप से तुर्किए और सीरिया में अब तक मिल चुकी है 21 हजार से अधिक लाशें, मलबे में अभी फंसे हैं हजारों लोग

भूकंप से तुर्किए और सीरिया में अब तक मिल चुकी है 21 हजार से अधिक लाशें, मलबे में अभी फंसे हैं हजारों लोग

न्यूज़ बी रिपोर्टर : भूकंप ने तुर्किए और सीरिया में काफी विनाशकारी तबाही मचाई है। यहां अब तक 21000 से ज्यादा लाशें में मिल चुकी हैं। सिर्फ तुर्किए में 17000 से अधिक लोग इस भूकंप में मारे गए हैं। सीरिया में मौत का आंकड़ा 3000 से अधिक पहुंच चुका है। अस्पतालों में 70 हज़ार 347 लोग भर्ती किए गए हैं। उनका इलाज चल रहा है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेडरोस अदनोम गेब्रेहेसु‌स सीरिया पहुंच गए हैं और वहां चल रहे बचाव कार्य का जायजा लेंगे। दियाबाकिर शहर में बचाव दल ने एक घायल महिला को 72 घंटे बाद जीवित निकाला। जबकि 3 लोग मृत पाए गए हैं। अंटाक्या में एक महिला सेरप अर्सलान भी जिंदा निकली है। इस इमारत में अभी उसके भाई और मां दबे हुए हैं। इन्हें निकालने का काम चल रहा है। एक बच्ची भी जिंदा बाहर निकाली गई है।
6 विमानों में तुर्किए पहुंच चुकी है राहत सामग्री
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि संकट की इस घड़ी में भारत तुर्किए के साथ खड़ा है। आवश्यक वस्तुओं, बचाव दल और चिकित्सा उपकरण लेकर भारत से अब तक छह विमान तुर्किए पहुंच चुके हैं। इनमें राहत कर्मियों के अलावा डाग स्क्वायड और आवश्यक दवाएं शामिल हैं। भारत से पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने गजियाटेंप में मलबे में दबी एक 6 साल की बच्ची को जिंदा बाहर निकाला है।
टैक्स को लेकर सवालों में घिरी एर्दोगान सरकार
भूकंप के बाद बचाव और राहत कार्य के धीमे प्रयास को लेकर राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगान की तुर्की में आलोचना हो रही है। लोग सरकार से पूछ रहे हैं कि ढाई दशक से भूकंप के नाम पर जो टैक्स जनता से वसूला गया वह रकम कहां गई। सरकार उसका हिसाब दे। विनाश की इस घड़ी के लिए ही यह रकम वसूली गई थी। लेकिन, भूकंप आने के बाद सरकार ने बचाव कार्य नहीं शुरू किए। बताते हैं कि प्राकृतिक आपदा से निपटने के नाम पर तुर्किए में सरकार स्पेशल कम्युनिकेशन टैक्स की वसूली कर रही है। इस रकम को लेकर एक बड़ा घोटाला होने की बात कही जा रही है। इस टैक्स को लेकर तुर्किए की सरकार सवालों की जद में आ गई है।
इसे भी पढ़ें –जमशेदपुर एफसी और एटीके मोहन बागान के बीच फुटबॉल मैच ड्रा

You may also like
Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO
Jamshedpur Good Friday : बिष्टुपुर व गोलमुरी चर्च में हुई प्रार्थना +VDO
Buldozer Action : आदिवासियों ने उलीडीह व बिरसानगर से हटाया अतिक्रमण, बिरसानगर में गरजा बुल्डोजर+ VDO
Ranchi Wine Smuggling : रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया शराब तस्कर
Ranchi Wine Smuggling: रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!