जमशेदपुर : आयकर विभाग ने जुगसलाई के फिरंगी चौक स्थित स्क्रैप कारोबारी विक्की भालोटिया के घर जो छापामारी शुरू की थी वह अभी जारी है। सूत्र बताते हैं कि आयकर विभाग को जानकारी मिली है कि विक्की भालोटिया ने हवाला के जरिए प्रदेश के एक बड़े नेता का पैसा दुबई भेजा है। यह पैसा दुबई के एक बैंक में पहुंचा है और वहां से किसी अन्य बैंक में पैसा ट्रांसफर किया गया है। इसका सुराग लगते ही आयकर विभाग हरकत में आ गया था और फौरन छापामारी शुरू की गई। इस छापामारी से प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। तरह-तरह के राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि आयकर विभाग के बाद अब ईडी भी इस मामले में जांच शुरू कर सकती है। बताते हैं कि जिस विक्की भालोटिया के आवास और कार्यालय में छापामारी की जा रही है वह जीएसटी चोरी के मामले में बदनाम है। जीएसटी चोरी के मामले में कई बार उसके घर छापामारी हो चुकी है। सूत्र बताते हैं कि विक्की भालोटिया का आर्थिक अपराध का एक बड़ा नेटवर्क है। बताते हैं कि यह लोग जीएसटी का बोगस बिल बनाते हैं, और इसके जरिए जीएसटी चोरी की जाती है। बंगाल पुलिस भी विक्की भालोटिया पर चुकी है। विक्की भालोटिया के घर जीएसटी की कई बार दबिश पड़ चुकी है।
In Jamshedpur Jharkhand, Income Tax Department is examining the documents., Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jamshesdpur: हवाला के जरिए प्रदेश के एक बड़े नेता का पैसा भेजा गया है दुबई, Jharkhand News, Money of a big leader of the state has been sent to Dubai through Hawala, News Bee news, आयकर विभाग खंगाल रहा दस्तावेज, जमशेदपुर न्यूज़